Ballia : संपूर्ण समाधान दिवस: फरियादियों ने प्रस्तुत किये 40 मामले, डीएम ने मात्र दो का किया निस्तारण

बैरिया (बलिया)। पूरी तैयारी के साथ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में शनिवार को बैरिया तहसील में आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 40 मामले फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किये गये। मौके पर दो मामलों का निस्तारण हुआ। शेष मामलों को संबंधित विभागों में निस्तारण के लिए जिलाधिकारी द्वारा भेज दिया गया। हमेशा की तरह 40 मामलों में से 20 मामले भूमि विवाद से संबंधित थे। शेष मामले पुलिस, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी से संबंधित थे।
करण छपरा निवासी डॉक्टर कमल कुमार सिंह ने भूमि विवाद का मामला प्रस्तुत किया। जबकि चाई छपरा निवासी संजय चौधरी ने ग्राम पंचायत चाई छपरा पर सरकारी धन के दुरुपयोग की जांच कर दोषी ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान पर कार्रवाई की मांग की। टोला शिवन राय निवासी मंगल देव यादव ने जिलाधिकारी से शिकायत की बैरिया पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है। प्राथमिकी दर्ज कराया जाए। संजीव कुमार वर्मा गंगापुर ने भूमि विवाद का मामला उठाया, काजल देवी पत्नी डिग्री डोम दया छपरा ने आवासीय पट्टा की मांग की, मुकेश यादव गंगापुर ने बिजली का तार हटाने का आग्रह किया।
बैरिया निवासी हरि कंचन सिंह ने पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क खोदकर मिट्टी सड़क पर छोड़ देने, बैरिया में विद्युत वितरण खंड 4 का कार्यालय खोलने ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा का समुचित संचालन व ई रिक्शा को नंबर प्लेट लगाने के लिए कार्रवाई करने के लिए चार शिकायती पत्र जिला अधिकारी के समक्ष रखा। मंजू देवी गंगापुर ने भूमि विवाद का मामला उठाया, बेचैनी देवी मिश्र के मठिया ने राशन कार्ड में नाम दर्ज करने की मांग की, परशुराम मौर्य बैरिया ने मुकदमे में वांछित आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। लाल बच्ची देवी करण छपरा ने आवासीय पट्टा, जबकि विकास यादव रेवती भूमि विवाद का मामला उठाया।
इस समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओमवीर सिंह, एसडीएम सुनील कुमार,तहसीलदार सुर्दशन कुमार,नायब तहसीलदार रजनीश सिंह, डीपीआरओ, सीएमओ सहित संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जब डीएम के सामने आया एक शिक्षक का मामला
इसी तरह से अशोक यादव प्रधान कोडरहा नौबरार जयप्रकाश नगर ने प्राथमिक विद्यालय गोवर्धन पहाड़ पर तैनात शिक्षक मिथिलेश तिवारी के चार सालों से विद्यालय नहीं आने व अपने एवज में तीन हजार देकर एक अन्य व्यक्ति को पढ़ाने के लिए रखने का मामला जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। मिथिलेश दुबे निवासी मुरार पट्टी ने पड़ोसी द्वारा उनके मकान के नेव में समरसेबल से पानी डालने का मामला उठाया। इसी तरह कुल 40 मामले प्रस्तुत हुए और एक बार फिर संपूर्ण समाधान दिवस की औपचारिकता दो मामलों के निस्तारण के साथ संपन्न हो गया।

