Asarfi

Ballia : डीएम व एसपी की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

width="500"


बेल्थरारोड (बलिया)।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी ओमवीर सिंह की उपस्थिति में बेल्थरा रोड में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। डीएम लक्ष्यकार ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान कुल 125 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें 12 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष बचे प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को संदर्भित कर दिया। डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। उधरन के ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार ने चकरोड पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत की। ककरासो के सत्येंद्र सिंह ने संक्रमणीय भूमि पर अवैध कब्जा का आरोप लगाया। हल्दीरामपुर मठिया के मन्नू, धनंजय ने अग्निकांड में पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की। महेंद्र सिंह ने बस स्टेशन के पिंक शौचालय की दुर्व्यवस्था की शिकायत की। गौवापार के जयराम ने जल निकास के लिए नाली निर्माण की मांग की। पड़सरा की देवंती देवी ने पक्की पैमाइश का पत्थर उखाड़ भूमि को विपक्षी द्वारा अपने चक में मिलाने की शिकायत की। डीएम ने समस्याओं के निस्तारण के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम निशांत उपाध्याय, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, अनिल यादव, सीएचसी सीयर के अधीक्षक डा राकेश सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह, बीडीओ शिवांकित वर्मा, एडीओ पंचायत मनोज सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।
जयप्रकाश बरनवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *