Ballia : सेक्रेड हार्ट स्कूल : दसवीं में सोहम सिंह ने किया जिला टाप

बलिया। आईसीएसई परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी हो गया। सेक्रेड हार्ट स्कूल में कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं न शानदार सफलता हासिल की है। विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। इसमें कुल 56 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए है। 10 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर मेरिट में स्थान बनाया है। इसमें सोहम सिंह 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टाप किया है। वहीं आस्था पांडेय 96.80, स्वाति चौबे 95.60, आयुष कुमार गुप्ता 92.80, मयंक यादव 91.80, हर्षवर्धन वर्मा 91.60, अक्षत कुमार पांडेय 91.60, शीरल खान 91.60, दीपु गुप्ता 91.20 और हिमांशी मिश्रा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं आस्था पांडेय ने इतिहास, अंग्रेजी साहित्य और हिंदी विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किय है। सोहम सिंह ने भौतिक विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किये है।

प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को दी शुभकामनाएं
विद्यालय की प्रधानाचार्य नम्रता पांडेय ने इस शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उत्कृष्ट परिणाम हमारे समर्पित शिक्षकों के अथक प्रयास, छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत और अभिभावकों के निरंतर सहयोग का प्रतिफल है। यह सफलता सेक्रेड हार्ट स्कूल की शिक्षा की गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
12वीं में दिव्या तिवारी ने लहराया परचम
बलिया। आईसीएसई परीक्षाफल घोषित होते ही सफल विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सेक्रेड हार्ट स्कूल में कक्षा 12वीं का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। इसमें सात छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। इसमें दिव्या तिवारी पीसीएम 96.25, श्रृष्टि कश्यप कामर्स 95.50, सुशांत ओझा पीसीएम 93.50, रंजिता रंजन चौबे पीसीबी 93.50, रिंकश पांडेय पीसीएम 93.50, शिवम राजीव तिवारी पीसीएम 93.25, वैभव नारायण कामर्स 91.50, साहब रजा पीसीएम 89, पवन दुबे पीसीबी 88.75 और अभिषेक सोनी ने कामर्स में 88.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

