Asarfi

Ballia : रोटरी क्लब का 59वां शपथ ग्रहण समारोह : मो.तारिक अध्यक्ष व डा.मुकेश बने सचिव

width="500"

बलिया। रोटरी क्लब बलिया की 59वां शपथ ग्रहण समारोह हनुमानगंज स्थित होटल महादेव पैलेस में शनिवार को हुआ। इसमें सत्र 24-25 के अध्यक्ष मोहम्मद तारिक एवं सचिव डॉ मुकेश वर्मा बने। कार्यक्रम में अन्य जनपद रोटरी क्लब बक्सर, रोटरी क्लब छपरा, रोटरी क्लब इनर व्हील छपरा के अध्यक्ष सचिव एवं अन्य पदाधिकारी भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत किये। कार्यक्रम में रोटरी क्लब बलिया के वरिष्ठ सदस्य एसएस श्रीवास्तव ने रोटरी क्लब एवं रोटरी क्लब बलिया के बारे में विस्तृत रूप से बताया।


मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने अपने आदर्श पूर्ण बातों से उपस्थित सभी सज्जनों का मन मोह लिया। उनको 24-25 के अध्यक्ष एवं सचिव ने स्मृति चिन्ह एवं रोटरी का पिन पहना कर रोटरी की मानद उपाधि भी ग्रहण कराई तथा नए सदस्य के रूप में वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. रियाज अहमद को पिन पहनाकर रोटरी क्लब बलिया की सदस्यता भी दिलाई।

पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अनिल कुमार साहू ने उपस्थित सभी सदस्यों में स्मृति चिन्ह वितरित किया एवं पूर्व सचिव शिखर सहगल ने अपने द्वारा किए गए कार्यों को विस्तृत रूप से व्याख्यान किया। संचालन डॉक्टर जी प्रसाद ने किया। कार्यक्रम के सार्जेंट एट आर्म रोटेरियन अतुल कुमार सिंघल थे तथा धन्यवाद ज्ञापन अजीत कुमार सिंह गोलू ने किया। अध्यक्ष मोहम्मद तारिक वं सचिव डॉ मुकेश वर्मा ने रोटरी क्लब बक्सर के अध्यक्ष सचिव एवं मंडल 3250 के असिस्टेंट गवर्नर एवं रीजनल डायरेक्टर तथा रोटरी क्लब छपरा से पधारे अध्यक्ष एवं इनर व्हील के अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

कार्यक्रम में इनकी रही सहभागिता
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर बीपी सिंह, डॉक्टर अनिल सोनी, डॉक्टर एके स्वर्णकार, अमिताभ शंकर श्रीवास्तव, अजीत कुमार, सुनील सिंह, विनोद सिंह, श्याम जी, घनश्याम जायसवाल, अजय कुमार रौनियार, प्रदेश अग्रवाल आनंद, सुशील कुमार, धीरज सराफ, मनीष कुमार मोनू, राजेश जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *