Asarfi

Ballia : पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा चाचा भतीजा का शव, दहाड़े मारकर रोने लगे मृतक के परिजन

width="500"


जमीन विवाद में हुई थी चाचा भतीजा की हत्या
सिकन्दरपुर (बलिया)।
जमीन विवाद में हुई चाचा भतीजे की हत्या के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को एक ही एंबुलेंस से जैसे ही शुक्रवार की शाम 4 बजकर 50 मिनट पर खरीद गांव में मृतक के घर पहुंचा परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे घर की महिलाओं और बच्चों का करुण क्रंदन देख लोगों की आंखें नम हो जा रही थी। बार-बार घर की महिलाएं व बच्चे खड़े पुलिस से एक ही सवाल कर रहे थे कि अब इनको कौन जिंदा करेगा पुलिस के लोग काफी समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन छोटे-छोटे बच्चे उनका पैर पड़कर गिड़गिड़ाते रहे यह नजारा देख लोगांे के कलेजे कांप जा रहे थे। वहीं लोगों की आंखों से अश्रु धारा लगातार बह रही थी।

गांव के लोग थोड़ी देर के लिए एम्बुलेंस से शव उतारकर नीचे रखा पूरा माहौल ही गमगीन हो गया। महिलाये बच्चे रोते-रोते बेहोश हो जा रहे थे, जिसके बाद परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए खरीद घाट ले गए। इस दौरान हजारांे की भीड़ घर से लेकर घाट तक मौजूद रही।
शव घर पर आते ही दहाड़े मार कर रोने परिजन
चाचा भतीजा का शव घर पर आते ही परिजन दहाड़े मार कर रोने परिजनों के करुण कंदन चीख पुकार सुनकर मौजूद लोगों के कलेजा दहल जा रहा था वही परिजन अपनी ब्यथा पुलिस के अधिकारियों से सुनाए तो कुछ परिजन पुलिस के अधिकारियों का पैर पकड़ कर न्याय मांगते रहे। पुलिस के जवान भी परिवार को समझाते रहे।


रोते-रोते बच्चों का हुआ बुरा हाल
अनिल की बेटी संजना बेटा शिवम तो पंकज की बहन रंजना व वन्दना व भाई पीयूष व प्रवीण का रो-रो कर बुरा हाल था, जिससे मौके पर मौजूद लोगों के आखों से आंसू की धारा बह रही थी।


सुरक्षा के लिए एक दर्जन थाने की फोर्स रही मौजूद
खरीद गांव में घटना के बाद शुक्रवार की शाम शव घर पहंुचने के पहले ही रेवती, बांसडीह, बांसडीह रोड, मनियर, सिकंदरपुर, खेजुरी, उभाव, पकड़ी, सहित एक दर्जन थाने की फोर्स मृतक के घर के आस-पास सुरक्षा के लिए मौजूद रही। वहीं एलआईयू की टीम भी मौके पर थी।


पुलिस के जवान सुरक्षा के लिए रहे मुस्तैद
चाचा भतीजे की शव गांव पहुंचते ही पुलिस के जवान भी सुरक्षा के लिए मुस्तैद हो गए। वहीं परिजन पुलिस के अधिकारियों के पैर पड़कर न्याय की गुहार लगाते भी देखे गए। जबकि पुलिस के जवान भी परिवार वालों का ढाँढसा बढ़ाते दिखे।


सरयू नदी के तट पर हुआ अंतिम संस्कार
चाचा और भतीजे का अंतिम संस्कार खरीद दरौली स्थिति सरयू नदी के तट पर शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे हुआ पंकज के शव को मुखाग्नि उनके पिता अक्षय कुमार यादव व अनिल यादव के शव की मुखाग्नि उनके पुत्र शिवम यादव ने दिया।

रमेश जायसवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *