Asarfi

Ballia : पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति का डीएम कार्यालय घेराव, विभिन्न मांगों को लेकर हंगामा

width="500"

बलिया। पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को जिलेभर के छात्र और छात्र नेताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि पूरा बलिया बाढ़ से डूबा हुआ है। राहत सामग्री के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई है। बिजली, सड़क और स्वास्थ्य व्यवस्था अब तक की सबसे बदतर स्थिति में है।


पांच सदस्यीय छात्र नेताओं के दल ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय नियमावली जारी करता है और महाविद्यालय तिथि प्रदान करता है तो चुनाव कराए जाएंगे। अन्य मांगों पर भी शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।


नागेंद्र ने आरोप लगाया कि पिछले वर्ष मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए आंदोलन हुआ था और उस समय के जिलाधिकारी ने जिला जेल परिसर को निर्माण स्थल चिन्हित किया था, लेकिन अब तक एक ईंट भी नहीं रखी गई।


सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद गोंडवाना ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद गोंड और खरवार जाति प्रमाणपत्र जारी नहीं हो रहे, जिससे इस समाज के छात्रों को आरक्षण लाभ और छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ रहा है। छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष राहुल मिश्र ने कहा कि खरीफ सीजन में सहकारी समितियों पर यूरिया और खाद गायब है। किसान निजी दुकानों से महंगे दामों पर खाद खरीदने को विवश हैं।

धरना प्रदर्शन में ये रहे शामिल
कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता धनजी यादव ने किया। इस मौके पर अविनाश सिंह नंदन, मिथिलेश यादव मोती, अनुपम उपाध्याय, आदित्य योगी, रितेश पांडेय, प्रमोद यादव, विश्वकर्मा साहनी, हरेंद्र यादव, छोटू उपाध्याय, अंकित ओझा, लक्ष्मी यादव, नीरज प्रताप सिंह, शिवा पासी, राज भारती, विशाल पाठक समेत सैकड़ों छात्र और छात्र नेता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *