Ballia : पुलिस का ऑपरेशन ‘लंगड़ा’ जारी, मनियर में युवक की हत्या मामले का खुलासा, मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, दो अन्य भी दबोचे गए

बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के महलीपुर गांव में कुल्हाड़ी से एक युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस प्रकरण में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके दो अन्य साथी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। मुठभेड़ में घायल आरोपी को पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ल के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्र तथा थानाध्यक्ष मनियर कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व में गठित टीम को यह बड़ी सफलता मिली है।
मुठभेड़ का घटनाक्रम
सोमवार को घोघा चट्टी से बड़ागांव जाने वाले मार्ग पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से बिना रुके भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो उसने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश अभिनन्दन पुत्र केदार राजभर निवासी महलीपुर थाना मनियर के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा हत्या में प्रयुक्त दो टांगी बरामद की है।

हत्या की घटना का विवरण
प्रार्थी की तहरीर के अनुसार, 8 नवम्बर की रात मृतक चंदन राजभर अपने डेरे से घर लौट रहा था, तभी गांव के पुलिया के पास बैठे अभिनन्दन, रघुनन्दन पुत्रगण केदार राजभर (महलीपुर निवासी) एवं राजू राजभर पुत्र राजेन्द्र (निवासी करमर थाना खेजुरी) ने उस पर टांगी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में मनियर थाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

अन्य दो अभियुक्त भी चढ़े हत्थे
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 10 नवम्बर को अन्य दो अभियुक्त रघुनन्दन राजभर (स्थायी पता महलीपुर, अस्थायी पता चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 26 वर्ष) और राजू राजभर (निवासी करमर थाना खेजुरी, उम्र 22 वर्ष) को चन्दूपाकड़-खेजुरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। दोनों को विधिक कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया। थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पुलिस का “ऑपरेशन लंगड़ा” लगातार जारी है और फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

