Ballia : पीडीए जनचौपाल का मुख्य उद्देश्य, जनता को जागरूक करना : नीरज सिंह गुड्डू

आनंद सिंह,
सहतवार (बलिया)। बांसडीह विधानसभा के ग्राम सभा महाराजपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह गुड्डू ने पीडीए पंचायत जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस पंचायत में उपस्थित लोगों को पीडीए की विस्तृत जानकारी नीरज सिंह ने दिया। बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के हर विधानसभा के प्रत्येक ग्राम सभा में पीडीए पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इन पंचायतों का मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक करना, वर्तमान सरकार की कथित झूठ को उजागर करना और समाज के सभी वर्गों को उनका अधिकार दिलाना है। कहा कि पीडीए के लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ समाजवादी पार्टी हमेशा लड़ाई लड़ती रहेगी। पीडीए की परिकल्पना तभी सार्थक होगी। जब पीडीए के लोग एक दूसरे की मदद करें। उन्होंने उपस्थित लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने की अपील की।
इस मौके पर पार्टी उपाध्यक्ष बेद प्रकाश सिंह, सोनू मिश्रा, दिलीप सिंह, मुनीब यादव, प्रधान विजय सिंह, सुरेंद्र यादव, सुरेश सिंह, ईश्वर देव चौधरी, दीपक यादव, रामनाथ चौधरी, अभिजीत सिंह, मुकेश सिंह चंदन, दीनानाथ यादव, अनिल राम, समर बहादुर सिंह, ध्रुव सिंह, अमित कुमार, अखिलेश पाठक आदि उपस्थित रहे।

