Ballia : पीएसी जवान के बेटे ने लगाई फांसी, पांच महीने पहले हुई थी दूसरी शादी

बिल्थरारोड (बलिया)। उभाव थाना क्षेत्र के जिउतपुरा गांव में मंगलवार की सुबह उस वक्त मातम छा गया, जब पीएसी के जवान कोमल यादव के बड़े बेटे राहुल यादव (32) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।मिली जानकारी के अनुसार राहुल यादव की दो शादियाँ हो चुकी थीं। पहली शादी कुछ समय पहले टूट गई थी, जबकि दूसरी शादी सिर्फ पांच महीने पहले ही हुई थी। राहुल परिवार में दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई फिलहाल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे तक राहुल के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए राहुल फांसी के फंदे से झूल रहा था।घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया।
थाना प्रभारी के अनुसार, मृतक के पिता ने घटना की सूचना सरकारी नंबर पर फोन कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।राहुल की मौत से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा फैल गया है। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर राहुल को ऐसा कदम उठाने की नौबत क्यों आई।

