Asarfi

Ballia : जेएनसीयू में विकसित भारत यूथ कनेक्ट प्रोग्राम का आयोजन

width="500"

सुधीर कुमार मिश्रा,
बेरुआरबारी।
जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के विकसित भारत यूथ कनेक्ट प्रोग्राम 2025-26 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मंत्रालय द्वारा भेजे गए यूथ आईकन सुधांशु रघुवंशी ने विकसित भारत /2047 की संकल्पना को पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। पंच प्रण प्रतिज्ञा, विकसित भारत, मानसिक गुलामी से मुक्ति, विरासत पर गर्व, विविधता में एकता, सबका साथ, सबका विकास, कर्तव्यों का भान, एक भारत- श्रेष्ठ भारत, अवसंरचनात्मक विकास पर बल, संपोषणीय विकास, स्वदेशी पर बल, अर्थव्यवस्था के विकास पर केन्द्रित ध्यान, स्वच्छ भारत मिशन, नारी सशक्तिकरण, सामाजिक एवं वैज्ञानिक क्षेत्र में प्रगति आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।


आंकड़ों के माध्यम से 2014 एवं वर्तमान का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत कर दर्शाया कि भारत प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में विकसित भारत बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है। संवाद सत्र में युवाओं ने प्रतिभाग किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सभी नागरिकों को सकारात्मक ऊर्जा से एक साथ मिलकर काम करना होगा। कार्यक्रम के आरंभ में माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण एवं इवेंट क्रिएट करने से सम्बन्धित दो वीडियो युवाओं को दिखाए गए। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। स्वागत डॉ. कृष्ण कुमार सिंह, समन्वयक, एनएसएस, संचालन डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन वित्त अधिकारी आनंद दुबे ने किया। कुलसचिव एस एल पाल, नेहरु युवा केन्द्र के उप निदेशक कपिलदेव, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों के साथ ही विश्वविद्यालय परिसर के अनेक प्राध्यापकों एवं स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *