Ballia : …अब नई तकनीकी से बन रही है नई सड़कें, अधिकारियों ने देखा मानक

खबर गोंडा से है। गोंडा जिले में सड़कों के निर्माण में अब आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल शुरू हो गया है। मनकापुर में एमएसएस (मिक्स सील सरफेसिंग) प्लस तकनीक से पांच किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया गया है।

जानकारों का कहना है कि इस तकनीक से बनी सड़क न केवल मजबूत और टिकाऊ होगी

बल्कि इससे प्रदूषण और कार्बन रेडिएशन की समस्या भी नहीं होगी।

बीते दिनों नव-निर्मित सड़क का निरीक्षण सीएसआईआर (काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च) की महानिदेशक एन. कलैसेल्वी ने किया।

उनके साथ केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के निदेशक व इंडियन रोड कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मनोरंजन परिडा, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक सतीश पांडे,

केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. पी. प्रदीप कुमार, उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के प्रमुख अभियंता बृजेश कुमार दुबे और अधिशासी अभियंता जे.बी. सिंह मौजूद रहे।

