Ballia : निर्भय नारायण सिंह के प्रयास और सोच की सर्वत्र हो रही प्रशंसा

हरेराम यादव,
मझौंवा। बलिया से दूर रहकर भी सदैव बलिया एवं बैरिया के बारे में चिंतनशील रहने वाले निर्भय नारायण सिंह (आईआरटीएस, रेल मंत्रालय) का एक और प्रशंसनीय कदम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। देश के आधी आबादी (महिला) के सम्मान, प्रतिष्ठा एवं गरिमा का ध्यान रखते हुए निर्भय नारायण सिंह एवं उनके टीम द्वारा बैरिया विधानसभा में स्थित तीन गंगा घाटों पर महिला सम्मान घर (गंगा स्नान के बाद गीले वस्त्र चेंज करने वाला कमरा) का निर्माण कराया जाना भले ही एक छोटा प्रयास हो, लेकिन नियत एक दम स्पष्ट है। ऐसा देखा जाता है कि कपड़ा बदलने का स्थान न होने के कारण महिलाएं या तो गंगाजल छिड़क कर काम चला लेती थीं या स्नान के बाद गीले कपड़ों में ही अपने घर तक जाती थी, उनका तबीयत खराब हो जाता था।
इसकी चर्चा जब क्षेत्र के लोगों द्वारा निर्भय नारायण सिंह से किया गया तो वह अविलंब बैरिया विधानसभा में स्थित तीन गंगा घाटों (हुकुम छपरा रामगढ़ घाट, सती घाट गड़ेरिया एवं शिवपुर घाट) पर महिलाओं के वस्त्र चेंज करने के लिए महिला सम्मान घर बनवाने के लिए राजी हो गए। अब जबकि तीनों घाटों पर महिला सम्मान घर बनकर तैयार हो चुका है और इसको महिलाओं के लिए समर्पित करने के लिए 21 दिसंबर सुबह 11 बजे हुकुम छपरा रामगढ़ घाट, 1 बजे सतीघाट गड़ेरिया एवं 2 बजे शिवपुर घाट का समय रखा गया है जो निर्भय नारायण सिंह के उपस्थिति में उद्घाटित किया जाएगा। टीम निर्भय के इस सोच और इस प्रयास की चहुओर प्रशंसा हो रही है।
ज्ञात हो कि निर्भय सिंह के द्वारा समाजोपयोगी कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के युवाओं को प्रेरित करने के लिए युवा संवाद, प्रकृति को स्वच्छ और सुंदर बनाने तथा प्रदूषण मुक्त करने के लिए मेरे आवास एक फलदार वृक्ष का प्रवास, निः शुल्क चिकित्सा शिविर, निः शुल्क चश्मा वितरण शिविर, बाढ़ राहत सामग्री का वितरण, ओपेन जिम का निर्माण आदि प्रमुख हैं।

