Ballia : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पति समेत पांच पर मुकदमा

बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के बाहरपुर बभनौली गांव में नवविवाहिता ने टीन सेड के हुक में दुपट्टे से फंदा लगाकर अपनी जान दे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वही लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति मंजीत चौहान सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार भीमपुरा थाना क्षेत्र के बाहरपुर निवासी चंद्रभान चौहान के पुत्र मंजीत चौहान की शादी थाना क्षेत्र के बरेवा मुखलिसपुर निवासी छोटे लाल चौहान की पुत्री पूजा चौहान से 9 मई 2023 को हिंदू रीति रिवाज के तहत हुआ था। शुक्रवार की अपराह्न पूजा का टीन सेड घर हुक से लटकता शव मिला। घटना के समय पति भी नही था, वो बांबे में नौकरी करता है। घटना की भनक मायके वालों को लगते ही लड़की के पिता और भाई मौके पर पहुंच गए। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस संबंध में भीमपुरा थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रचलित है साथ ही आरोपियों की तलाश जारी है।

