Ballia : नवनिर्वाचित कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मदन वर्मा का भव्य स्वागत

बलिया। ज़रूरतमंदों की मदद और अपनों के सुख-दुख में साथ खड़े रहने के लिए पहचाने जाने वाले नवनिर्वाचित कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता मदन वर्मा का भव्य सम्मान जिला कुशवाहा सभा, परीखरा बलिया के प्रांगण में हुआ।
सभा की ओर से उन्हें अंगवस्त्र, फूलमाला, भगवान बुद्ध व अशोक स्तंभ भेंट कर ऐतिहासिक जीत की बधाई दी गई। वक्ताओं ने कहा कि मदन वर्मा अपनी मिलनसार छवि और कार्यकुशलता से अधिवक्ताओं में अत्यंत लोकप्रिय हैं। चौथी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होना उनकी नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। मदन वर्मा ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा आपके विश्वास और उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामप्रवेश वर्मा ने की, संचालन पूर्व मंत्री परमात्मानन्द कुशवाहा ने किया।
मुख्य अतिथियों में अजीत वर्मा, रामजी वर्मा, शत्रुधन वर्मा, भानु प्रकाश वर्मा, सतेंद्र वर्मा, विनोद वर्मा, अखिलेश वर्मा, प्रेम प्रकाश वर्मा, बंटी वर्मा, प्रमोद वर्मा, दिलीप वर्मा, डॉ. आर. एन. मौर्य, जयप्रकाश वर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

