Ballia : रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में मिला महिला का नग्न शव, फैली सनसनी

शिवदयाल पांडेय मनन,
बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांद दियर चौकी से करीब एक किलोमीटर उत्तर बलिया छपरा रेलखंड के बकुलहा रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियांे में लगभग 30 वर्षीय एक विवाहिता का शव नग्न अवस्था में मंगलवार की सुबह पड़ा मिला। शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे गए लोगों ने जब झाड़ियो में नंगा युवती का शव देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज चांद दियर श्याम प्रकाश मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर बैरिया थाने ले आये, और वहां से पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। विवाहिता कहां की है, किस गांव की है, कौन है, यह फिलहाल पता नहीं चल सका है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करके शव ला करके झाड़ियो में रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया है। जबकि शव के बगल मे विवाहिता का कपड़ा भी पड़ा मिला है। घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लोग लगा रहे हैं। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के अलावा बैरिया सर्कल के सभी थानों के थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचे। बारीकी से घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
मौके पर पहुंचे एसपी और फोरेंसिक टीम
पुलिस अधीक्षक ने मातहतांे को इस प्रकरण की तेजी से सूक्ष्मता पूर्वक जांच करने का निर्देश दिया। वहीं फॉरेंसिक टीम व अन्य टीमों को भी मौके पर भेज कर जांच करने का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी, और उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

