Ballia : नगर पंचायत मनियर अध्यक्ष पद के उपचुनाव की मतगणना की तैयारिया पूरी, सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था

विजय गुप्ता,
बांसडीह (बलिया)। नगर पंचायत मनियर के अध्यक्ष पद के उपचुनाव की मतगणना सोमवार को बांसडीह इंटर कालेज के सभागार हाल में सुबह 9 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू होगी। रविवार को मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने इंटर कालेज में मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया, साथ संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
25 बूथों की मतगणना के लिए 6 टेबल लगाए जाएंगे जिनपर 5 राउंड में मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक टेबल पर चार गणना कर्मी रहेंगे। जिनमें एक गणना पर्यवेक्षक व तीन गणना सहायक तैनात रहेंगे। वोटों की गिनती के दौरान प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा नियुक्त 1 काउंटिंग एजेंट प्रत्येक टेबल पर रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टिगत परिसर में डेढ़ सेक्शन पीएसी बल व पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है।

मतगणना के संबंध में जानकारी देते हुए जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। तय समय से सुचितापूर्ण तरीके से मतगणना शुरू की जाएगी और समयबद्घ ढंग से इसे पूर्ण किया जाएगा। इस दौरान मतगणना स्थल के आस पास ढोल नगाड़े, डीजे व किसी प्रकार का जमावड़ा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

