Ballia : मदर्स डे पर द होराइजन स्कूल में हुआ भव्य आयोजन, बच्चों की मनोहारी प्रस्तुति ने मोहा सबका मन

बलिया। जनपदीय शिक्षा व्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण स्थान स्थापित करने वाले द होराइजन स्कूल गड़वार में रविवार को मदर्स डे समारोह आयोजित किया गया। आयोजन में बतौर अतिथि विधायक केतकी सिंह ने सहभाग किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की मनोहारी प्रस्तुति ने विधायक सहित उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विधायक ने भी अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने विधायक केतकी सिंह सहित सभी अतिथियों का अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ देकर स्वागत, अभिनंदन व वंदन किया।

प्रधानाचार्य एस सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय में मदर्स डे कार्यक्रम की शुरुआत विधायक केतकी सिंह और प्रबंधक मनोज सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया तथा साथ ही साथ एआई कंप्यूटर लब का भी उद्घाटन किया। उसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने मनोहारी गणेश वंदना प्रस्तुत किया। उसके बाद विद्यालय के नौनिहालों के प्रदर्शन ने सभी अतिथियों और अभिभावकों को मोहित कर दिया। बच्चों ने मां पर एक मनोहारी गीत प्रस्तुत किया। मां पर प्रस्तुत प्रहशन ने भी सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।
विधायक केतकी सिंह ने सभी को मातृदिवस की बधाई दी। कहा मां को याद करते ही अपना बचपन याद आ जाता है। सृष्टि की संरचना और चलाना मां के वश में है। मां बच्चों के लिए कितनी पीड़ा गर्भ से लेकर प्रसव और जीवन भर सहती है इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। बच्चे जब बड़े होते हैं तब मां को लगता है कि मेरा बच्चा मेरी गोद में आए। इसलिए कहा सभी मांए बच्चों को खुलकर प्यार करता है। प्रबंधक मनोज सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए मां की ममता और महत्ता के बाबत विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का बहुत ही बेहतर संचालन विद्यालय की दो छात्राओं पलक सिंह और तृप्ति सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

जितेंद्र मिश्रा, मेनका सिंह, मीनू सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, एलबी रावत, अभिषेक तिवारी, दिलीप भारद्वाज, रूपा सिंह, नीलम सिंह, आकांक्षा पांडे, निशांत श्रीवास्तव, राहुल खरवार, अभय गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

