Asarfi

Ballia : मंत्री ने नपा के दर्जनों कार्यों का किया शिलान्यास

width="500"


बलिया।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में डूडा द्वारा बनने वाले दर्जनों इंटरलॉकिंग व सीसी रोड तथा नाला/नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि नगर को विकसित करने के लिए जो भी वादे किए गए हैं उसे हरहाल में पूरा किया जाएगा। इस क्रम में कई कार्य तेजी से किए भी जा रहे हैं। नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही सभी चौराहों आदि को भी सुंदर बनाने की दिशा में प्रशासन कार्य कर रहा है। पूरे नगर को इसी डबल इंजन की सरकार में भव्य रूप देने का काम किया जाएगा। इसमें पटरी दुकानदारों के साथ ही किसी भी छोटे कारोबारियों के साथ कोई हकतल्फी नहीं की जाएगी। नगर को सुंदर बनाने में लोगों को थोड़ी तकलीफ जरुर होगी, लेकिन आने वाले दिनों में इसका लाभ भी मिलेगा। पटरी दुकानदारों के लिए अलग से बेहतर व्यवस्था देने के निर्देश दिए गए हैं। कहा आने वाले दिनों में बलिया किसी बड़े नगर से कम नहीं होगा। इस दौरान चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, डा. धर्मेंद्र सिंह, सीआरओ त्रिभुवन, इओ सुभाष कुमार, घनश्याम दास जौहरी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *