Ballia : चक्की नौरंगा में गंगा का बढ़ा दबाव, कटान का खतरा गहराया

आरसीसी सड़क पर लहरों का सीधा प्रहार, हरिजन बस्ती पर संकट मंडराया
हरेराम यादव
मझौवां (बलिया)। बैरिया तहसील क्षेत्र के गंगा उस पार नौरंगा भुवाल छपरा पंचायत स्थित चक्की नौरंगा गांव में पिछले 36 घंटों से भले ही गंगा का कटान थमा हुआ हो, लेकिन अब आरसीसी ढलाई सड़क पर नदी का सीधा दबाव बना हुआ है।
ग्रामीणों के अनुसार गंगा की लहरों ने सड़क के एक हिस्से को काट दिया है और बाकी भाग भी खतरे में है। यदि यह सड़क कट गई तो वहां बना बड़ा गड्ढा गंगा का श्रोत बन जाएगा, जिससे चक्की नौरंगा की हरिजन बस्ती को भारी नुकसान होने की आशंका है।

स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यदि समय रहते प्रशासन सड़क की सुरक्षा के लिए प्रयास करता, तो कटान रोका जा सकता था। फिलहाल डर के साये में जी रहे ग्रामीणों ने अपने घर खाली कर लिए हैं और सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं, लेकिन कटान को लेकर भय बना हुआ है।
इस बारे में पूछे जाने पर बाढ़ खंड के एसडीओ श्री एस.के. प्रियदर्शी ने बताया कि कटान स्थल पर बोरी में मिट्टी भरकर पहुंचाई गई है, लेकिन वहां उसे डालना संभव नहीं हो पा रहा है। स्थल पर पहुंचने का कोई सुरक्षित मार्ग नहीं है, नाव भी नहीं चल सकती। दूसरे रास्ते से जाना खतरे से खाली नहीं है। कटाव कब होगा, कहना मुश्किल है। कार्य अभी रुका हुआ है, और ग्रामीणों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

