Ballia : व्यापारी गोलीकांड का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बलिया। शहर कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे 25000 रुपये के इनामियां अपराधी का हाफ एनकाउंटर किया है। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारी है। आरोपी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत कासिम बाजार में दवा व्यापारी अरुण गुप्ता के ऊपर पिस्टल से जानलेवा हमला किया गया था। इसी मामले में रोहित वर्मा उर्फ सरल फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने देर रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी कृपा शंकर (दक्षिणी) ने बताया कि एससी कालेज चौराहे के पास चेकिंग के दौरान आरोपी पुलिस को देख भागने का प्रयास किया खुद को पुलिस से घिरता देख, पुलिस पर फायरिंग किया और पुलिस के जवाबी कार्यवाही में आरोपी के पैर में गोली है। वही कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक पिस्टल, एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुट गयी है। आरोपी रोहित वर्मा उर्फ सरल पुत्र स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद वर्मा निवासी देवरिया कला थाना फेफना 21 मई 2025 को अरुण गुप्ता को दिनदहाड़े जान से मारने की नियत से अवैध असलहे से फायर करने के मामले में शामिल है।

बिहार भागने के लिये चुराई थी बाइक
पुलिस के मुताबिक 28 मई 2025 को माल्देपुर पुलिस मुठभेड़ में शामिल था और अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया था। पूछताछ में घायल बदमाश रोहित वर्मा उर्फ सरल ने पुलिस को बताया कि 04 जून 2025 की शाम रेलवे स्टेशन बलिया से मोटर साइकिल चोरी कर लिया था और इसी से बिहार निकलने की फिराक में था। पकडे़ गये घायल बदमाश रोहित वर्मा के कब्जे से 01 अवैध देशी पिस्टल.32 बोर, 01 खोखा कारतूस , 02 जिन्दा कारतूस व 2700 रूपये व 01 चोरी की काले रंग की मोटर साइकिल बरामद हुई है।

