Ballia : मऊ उपचुनाव जीतने का सपना देख रहा है ओमप्रकाश राजभर का परिवार- अवलेश सिंह

बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बलिया के एक होटल में प्रेसवार्ता की। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी। इस दौरान मऊ विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कहा कि मऊ में समाजवादी पार्टी हमेशा जीतती आयी है और इस बार भी समाजवादी पार्टी ही उपचुनाव जीतेंगी। एक सवाल के जवाब में ललकारते हुए कहा कि सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर का परिवार सपना देख रहा है।

सपने में उन्हें मऊ विधानसभा सीट नजर आ रही है। यदि ओमप्रकाश राजभर अपने पार्टी से उम्मीदवार देते है तो सपा उम्मीदवार उनके पार्टी के उम्मीदवार का जमानत जब्त करवा देगी। क्योंकि 2022 के चुनाव में सपा के ही बदौलत अब्बास अंसारी चुनाव जीते थे। भले ही सुभासपा का समर्थन मिला लेकिन सपाईयों के गढ़ मऊ विधानसभा मानी जाती हैं ऐसे में ओमप्रकाश राजभर का सपना चूर-चूर हो जाएगा।
उन्होंने दावा किया कि सपा लगातार चुनाव जीतती आयी है और जीतेंगी।
पूर्वांचल में आज भी समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद है और आगे भी रहेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का परिवार लगातार चुनाव हारता जा रहा है।

