Ballia : सिकंदरपुर में बैंक ऑफ इंडिया में भीषण आग, लॉकर और दस्तावेज सुरक्षित

सिकंदरपुर (बलिया)। शनिवार की देर रात करीब 10 बजे सिकंदरपुर बस स्टैंड से बेल्थरा मार्ग स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। रात के सन्नाटे में बैंक से उठता धुआं और सायरन की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जब तक लोग कुछ समझ पाते, बैंक की इमारत आग की लपटों में घिर चुकी थी।
स्थानीय लोगों ने बाल्टी और पाइप की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। सूचना मिलते ही इस्पेक्टर सिकंदरपुर अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया। इसी दौरान सूचना पर बैंक के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और बैंक का ताला खोल दिया, जिससे फायर ब्रिगेड टीम को अंदर प्रवेश करने में मदद मिली। करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकल वाहन में पानी नहीं था, जिसके चलते आग बुझाने में काफी देरी हुई।

स्थानीय लोगों ने आस-पास के मकानों से पानी लाकर टैंकर को भरा, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इस संबंध में ब्रांच मैनेजर पिंकी गुप्ता ने बताया कि बैंक का लॉकर पूरी तरह सुरक्षित है। इसके अलावा अलमारी में रखे गए महत्वपूर्ण दस्तावेज और रजिस्टर भी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि केवल बैंक के बाहर रखी सामग्री जैसे फर्नीचर, कुर्सियाँ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व कुछ कागजात व रजिस्टर आग की चपेट में आकर जलकर नष्ट हो गए हैं।
घटना के बाद बैंक परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा। मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने आसपास के रास्तों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। फिलहाल बैंक प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। सौभाग्य से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना ने नगर की सुरक्षा व्यवस्था और दमकल विभाग की तैयारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

