Ballia : क्षीर सागर मिष्ठान दुकान के मालिक की करेंट से मौत

बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बैशाली रोड स्थित प्रतिष्ठित क्षीर सागर मिष्ठान दुकान के मालिक के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं इसकी जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के बनकटा निवासी मालिक मुन्ना कुमार गुप्ता 48 वर्ष प्रतिदिन की भांति रविवार की सुबह करीब आठ बजे घर से बैशाली रोड स्थित अपनी दुकान क्षीर सागर मिष्ठान पर पहुंचकर साफ सफाई किया। इसके बाद जैसे ही लाइट जलाने गए वैसे ही करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी। वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

