Asarfi

Ballia : बलिया में डबल मर्डर : धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या

width="500"

सिकंदरपुर (बलिया)। खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में रविवार की रात्रि अज्ञात बादमाशों ने पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है। खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में कोचिंग संचालक पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दिया। किसी राहगीर की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी। इसके बाद खेजुरी व सिकंदरपुर थानाध्यक्ष समेत पुलिस अधीक्षक ओवमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। वही दंपत्ति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टरमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई राधेश्याम चौरसिया के तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। घटना के वास्तविक कारण का पता नहीं चल सका है। मृतक की पहचान श्याम लाल चौरसिया 50 वर्ष पुत्र स्व. रमाशंकर चौरसिया एवं उनकी पत्नी बासमति चौरसिया 45 वर्ष निवासी मासूमपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया के रूप में परिजनों द्वारा की गई। मृतक का बेटा एयर फोर्स में उत्तर प्रदेश के आगरा में तैनात हैं। बड़ी बेटी अमृता की शादी हो चुकी है।

तहरीर में ये किया गया उल्लेख
मृतक के भाई राधेश्याम चौरसिया ने तहरीर में उल्लेख किया है कि वह तीन भाई है। तीनों भाइयों की मकान गांव के मुख्य मार्ग पर है। जहां छोटा भाई श्याम लाल चौरसिया एवं उनकी पत्नी बासमति चौरसिया अपने हिस्से के मकान में कोचिंग चलाते थे। जबकि घनश्याम चौरसिया गांव में रहते है। रविवार की रात लगभग नौ बजे गांव के ही युवक ने बताया कि घर के सामने दो लोग गिरे पड़े है। इसके बाद मैं अपने भाई घनश्याम चौरसिया के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि मेरा छोटा भाई श्याम लाल चौरसिया व भवह बासमति देवी खून से लथपथ जमीन पड़े हुए है। जिनकी हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया गया है। इसके बाद 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही खेजुरी थानाध्यक्ष मय फोस के साथ मौके पर पहुंच गई और घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।

इस बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि रविवार की रात्रि लगभग 10 बजे डायल 112 को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना खेजुरी के गांव मासूमपुर में सड़क के किनारे एक घर पर एक पुरुष और महिला की डेड बॉडी पड़ी हुई है इस सूचना पर तत्काल डायल 112 और थाना प्रभारी खेजुरी, थाना प्रभारी सिकंदरपुर पहुंचे तो यहां आकर देखा कि सड़क पर ही श्यामलाल चौरसिया लगभग 62 वर्ष तथा उनकी पत्नी जिनके शरीर पर किसी धारदार हथियार से प्रहार किया हुआ प्रतीत हो रहा था, दोनों के शव घर के बाहर पड़े हुए थे। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यहां पर जो गांव वाले उपस्थित थे उनसे पूछा गया है तो अभी तक कोई किसी तरह की दुश्मनी या कोई भी अन्य तथ्य संज्ञान में नहीं आया है। पुलिस की टीमें लगी हुई हैं जिसमें स्वॉट टीम, सर्विलांस टीम, संबंधित क्षेत्राधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक सभी लोग इसमें यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि किस तरह से घटना कारित हुई है । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

लोगों में ये है चर्चा
मौके पर मौजूद भीड़ ने पति पत्नी की हत्या के बाद आपस में बात कर रहे थे कि सिकंदरपुर को किसकी नजर लग गयी है अभी एक सप्ताह से भी कम समय हुआ था कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में ज़मीनी विबाद में चाचा भतीजे की हत्या कर दिया गया कि आज खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर में धारदार हथियार से पति पत्नी की हत्या कर दी गयी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *