Ballia : भीषण सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, मचा कोहराम

बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पशुहारी गांव भीषण सड़क हादसे में रामअवध पटेल (38) नामक एक युवक की मौत हो गई। मृतक बाहर में प्राइवेट नौकरी करता था जो खेती कार्य पूर्ण करने के लिए एक माह पूर्व घर पर आया हुआ था।
जानकारी के अनुसार बताया गया है कि मृत युवक पशुहारी चट्टी से अपने गांव गरगजपुर जा रहा था, पशुहारी गांव में अंबेडकर मूर्ति से दक्षिण पहुंचा ही था कि सड़क पर पीछे से आ रही अज्ञात कार ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक के डिस्कवर बाइक के परखच्चे जहां उड़ गए वहीं युवक सड़क पर चोटिल होकर छटपटाने लगा। घटना की तेज आवाज सुनकर पहुंचे लोगों के पहुंचने से पहले कार चालक कार लेकर भागने में सफल रहा। आस-पास के लोगों ने घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी सीयर पर उपचार के लिए पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना के बाद सीएचसी सीयर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु अपने कब्जे में ले लिया।
मृतक युवक की पहचान राम अवध पटेल पुत्र रामवृक्ष (38) निवासी जमीन विगह जमीन (गरगजपुर) थाना उभांव जनपद बलिया के रूप में हुई। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक पांच भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर पर था। पत्नी निरमा पटेल का रो-रो कर बुरा हाल नहा। मृतक के 6 वर्ष की एक पुत्री और एक पुत्र लगभग 4 वर्ष का है।

