Asarfi

Ballia : बच्चों में अच्छे संस्कार और आचरण से ही होती है समृद्ध राष्ट्र की स्थापना : चंद्रभूषण सिंह

width="500"

बेरुआरबारी (बलिया)। आज के बच्चे ही कल के नागरिक हैं। उनके अच्छे संस्कार और आचरण से एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होगा। प्राथमिक विद्यालय के गुरुजनों ने कान्वेंट कल्चर को धता बताते हुए लंबे समय से उपेक्षित सरकारी स्कूलों के नजरियों को बदलने का काम जो किया हैं कबीले तारीफ हैं। उक्त बाते शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर करम्मर में आयोजित छात्रों के बिदाई समारोह व विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में इस तरह का कार्यक्रम छात्र छात्राओं ने जो प्रस्तुति दी है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है।


विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा की विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जनपद के समस्त अध्यापक गणों को अपने कार्य के प्रति ईमानदारी एवं लगन से कार्य करने के लिए बधाई दी। पूर्व शिक्षक संघ अध्यक्ष शंभू नाथ वर्मा ने कहा कि आज शिक्षको ने ईमानदारी से काम किया तो बड़े-बड़े कन्वेंट स्कूलों को पिछे छोड गांव के नौनिहालों ने हौसलों का उड़ान भरना शुरू कर दिया।
ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, एसआरजी आशुतोष सिंह तोमर, संजय दुबे, सत्य प्रकाश सिंह, ओंकार सिंह, चंद्रप्रकाश पाठक, रेखा शुक्ला हरिवंश शुक्ला, राजेश सिंह, कमलेश मिश्रा, श्वेता, भारत यादव, राजेश सिंह राणा कुणाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन प्रधानाध्यापक अजीत सिंह तथा सबके प्रति आभार प्रकट रेखा शुक्ला, गौरव सिंह, मुन्नी देवी ने व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *