Asarfi

Ballia : अदम्य साहस और बलिदान के प्रतीक है गुरू गोविंद सिंह : बोले दानिश आजाद अंसारी

width="500"

बलिया। प्रकाश पर्व के अवसर पर सोमवार को बलिया गुरुद्वारे में सिख धर्म के दसवें गुरू गुरू गोविंद सिंह की जयन्ती पर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का जीवन न केवल अदम्य साहस और बलिदान का प्रतीक है, बल्कि उन्होंने सत्य, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए जो शिक्षाएं दीं, वे आज भी हमें प्रेरणा देती हैं।

उनके द्वारा दिखाया गया मार्ग हमें भाईचारे, समानता और न्याय की भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। गुरु गोविंद सिंह की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए, हम समाज के हर वर्ग के उत्थान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके आदर्शों पर चलकर एक समान और न्यायपूर्ण समाज का निर्माण करें।

इसके साथ ही मंत्री दानिश आजादी अंसारी द्वारा शहर के काजीपुरा वार्ड मे जरूरतमंदो को कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर नसरुद्दीन अंसारी, मयंक शेखर तिवारी, जावेद कमर खां, सभासद आसिफ अली, सरदार विश्वजीत आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *