Asarfi

Ballia : इंटर हाउस कराटे प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

width="500"


बलिया।
द होराइजन स्कूल, गड़वार, बलिया में इंटर हाउस कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 1 से लेकर 9 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं :
कक्षा 1 से शौर्य प्रताप सिंह (ब्लू हाउस) – प्रथम
तरुण (ब्लू हाउस) – द्वितीय
सत्यांश (ब्लू हाउस) – तृतीय


कक्षा द्वितीय से कान्हा यादव (येलो हाउस) – प्रथम
अभिज्ञान सिंह (ब्लू हाउस) – द्वितीय
कक्षा तृतीय से रूद्र सिंह (ग्रीन हाउस) – प्रथम
विवान (ग्रीन हाउस) – द्वितीय
सौर्य प्रताप सिंह (येलो हाउस) – तृतीय


बालिका वर्ग में कक्षा तृतीय से अपूर्व उपाध्याय (ब्लू हाउस) – प्रथम
गारिमा सिंह (ब्लू हाउस) – द्वितीय
पखुड़ी (ब्लू हाउस) – तृतीय
कक्षा चार से आरोही सिंह (येलो हाउस) – प्रथम
सृष्टि गुप्ता (रेड हाउस) – द्वितीय
सोनम (ग्रीन हाउस) – तृतीय


बालक वर्ग में विश्व दीप जायसवाल (ग्रीन हाउस) – प्रथम
रुद्र प्रताप सिंह (येलो हाउस) – द्वितीय
उज्जवल सिंह (ब्लू हाउस) – तृतीय
प्रथम सक्षम सिंह यादव येलो हॉउस


प्रतियोगिता के अंत में, ग्रीन हाउस ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। येलो हाउस ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ब्लू हाउस ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। रेड हाउस ने 1 सिल्वर मेडल जीतकर चौथे स्थान पर रहा। सभी विजेताओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *