Asarfi

Ballia : काले और लाल बंदरों का बढ़ा आतंक, लोग भयभीत

width="500"


बेल्थरारोड (बलिया)।
नगर क्षेत्र और रेलवे स्टेशन में इन दिनों काले और लाल बंदरों का आतंक बढ़ गया है। बंदरों के हमले से अभी तक स्टेशन पर कितने ही यात्री जख्मी होकर अपना-अपना इलाज करवा रहे हैं। नगर में बंदरों के प्रतिदिन के आतंक से लोग छतों पर जाने से परहेज करने लगे है। खास कर महिलाएं भयभीत रहती है तथा छतों पर धूप में कोई खुला सामान रखना तथा धूप में बैठना तक बंद कर दिए हैं। वहीं, बंदरों के दौड़ाने से छत से गिर कर लोगों के घायल होने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। उधर, रेलवे स्टेशन सहित आस-पास के क्षेत्रों में बंदरों का आतंक चरम पर है। स्टेशन पर अभी तक दर्जनों यात्रियों को दौड़ाने अथवा काट लेने की घटना हो चुकी है। रात में भी बंदर स्टेशन पर उत्पात मचाते रहते हैं। प्लेटफॉर्म या ओवरब्रिज पर यात्रियों के खाने-पीने के सामानों को लेकर बंदर भाग जाते हैं तथा प्रतिरोध करने पर उन्हें काटने के लिए दौड़ा लेते हैं। नगर के हर क्षेत्र में लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। नीरज तिवारी ने वन विभाग से रेलवे स्टेशन एवं बाजार को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
जयप्रकाश बरनवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *