Ballia : गोसाईगंज में हाईवे से सटे जमीन की बढ़ी डिमांड

गोमती ग्रीन सिटी
रोशन जायसवाल
बलिया। गोमती ग्रीन सिटी लखनऊ ने एक नया प्लान शुरू किया है। गोसाईगंज में मारूति एजंेसी गब्बर ढाबा के बीच सुल्तानपुर हाईवे से सटे लोगों को जमीन उपलब्ध करा रहा है। अजीत सिंह आरजू से बताया कि एक हजार स्क्वायर फीट 1999 रूपये के रेट से लोगों को जमीन उपलब्ध कराई जा रही है बिजली, पानी, सड़क की लोगों उत्तम व्यवस्था की जा रही है, ताकि लोग जमीन लेकर तुरन्त भवन बना सके। इस समय यहां लोग पहुंच रहे है और प्लाट देख रहे है।

लखनऊ जमीन व्यवसाय में अजीत सिंह आरजू विश्वसनीय व्यक्ति के रूप में जाने जाते है और लोगों के बीच रहकर अच्छा मुकाम हासिल कर रहे है। उनका दावा है कि जमीन लेने से पहले कब्जा ले उसके बाद रजिस्ट्री कराये। किश्तों में भी जमीन उपलब्ध कराई जा रही है। बैंक फाइनेन्स की व्यवस्था भी है।

