Asarfi

Ballia : दीपावली के दिन ही घटी घटना, चिकित्सक की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत

width="500"

बलिया। पूरा क्षेत्र दीपावली हर्ष एवं उल्लास के साथ मना रहा है, वही एक अप्रशिक्षित महिला चिकित्सक ने एक परिवार की खुशियां छीन ली। भीमपुरा थाना क्षेत्र के कसेसर निवासी संगीता पत्नी मंगरू राम अपने मायके नगरा थाना क्षेत्र के देवढीया गांव में आई थी। रविवार को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर मायके वाले सरकारी अस्पताल के पास ही एक निजीअस्पताल में लेकर पहुंचे।
वहां पर मौजूद महिला चिकित्सक ने परिजनो को नॉर्मल प्रसव कराने का आश्वासन देकर पीड़िता को भर्ती कर लिया। परिजनो के अनुसार रात को नौ बजे नॉर्मल बच्चा पैदा हुआ और रक्तपात शुरू हो गया। महिला चिकित्सक भोर में किसी प्राइवेट चिकित्सक को बुलाकर पीड़िता का ऑपरेशन कराया, जिसके बाद जच्चा बच्चा की मौत हो गई। जच्चा बच्चा की मौत होते ही महिला चिकित्सक अपने स्टाफ के साथ अपना बोर्ड लेकर फरार हो गई। परिजनो में जच्चा बच्चा की मौत से कोहराम मच गया।
सुबह इसकी जानकारी जब मृतिका के मायके और ससुराल के लोगों को हुई तो सैकड़ों की संख्या में पुरुष महिलाए पहुंच गई और हंगामा करने लगे। घटना की जानकारी होने पर नगरा पुलिस भी मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया किन्तु लोग सीएमओ बलिया को बुलाने, मुआवजा देने तथा महिला चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। सूचना पर क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक गुप्ता एवं उभाव तथा भीमपुरा थाने की फोर्स भी पहुंच गई, वही लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही थी। लगभग ग्यारह बजे उप जिलाधिकारी रसड़ा मौके पर पहुंचकर सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा देने, प्राथमिकी दर्ज करने तथा अस्पताल सीज करने का आश्वासन दिया किन्तु लोग सीएमओ को बुलाने पर अड़े रहे।
काफी देर तक समझाने के बाद पुलिस ने जच्चा बच्चा के शव को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। वही लगभग एक बजे दिन में पहुंचे एसीएमओ ने अपने देखरेख में अस्पताल को सील कराया। तब जाकर मामला शांत हुआ। मृतका के एक पुत्र प्रिंस 16 वर्ष तथा एक पुत्री संध्या 11 वर्ष है। मृतका का पति मंगरू राम कही बाहर रहता है। मृतका के पिता मुखदेव राम ने क्लिनिक संचालिका एवं उसके स्टाफ के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *