Ballia : पति-पत्नी के विवाद में मासूम हुए अनाथ, पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में रविवार को पति-पत्नी के विवाद ने एक हंसता-खेलता परिवार उजाड़ दिया। आए दिन के झगड़े से परेशान होकर किरण मौर्य (27 वर्ष) पत्नी सनोज मौर्य ने साड़ी के सहारे पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस दर्दनाक घटना से गांव में सनसनी फैल गई।जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद की नौबत आ जाती थी और मामला कई बार थाने तक भी पहुंचा।
पुलिस हर बार समझौता कराकर दोनों को घर भेज देती थी, लेकिन रविवार को हालात इस कदर बिगड़े कि किरण ने आत्मघाती कदम उठा लिया। किरण के मौत से उनके दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए हैं।सूचना मिलते ही उभांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के पीछे की वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी।गांव में इस घटना से मातम पसरा हुआ है और हर कोई यही कह रहा है कि आपसी विवाद ने दो बच्चों का भविष्य अंधकारमय कर दिया।

