Ballia : तेज रफ्तार बाइक ने ली महिला की जान, गंगा स्नान जाते समय हुआ हादसा

हरेराम यादव की रिपोर्ट,
मझौंवा। हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। घटना गंगापुर के सामने उस समय हुई जब बैरिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार मीनापुर (रामगढ़) निवासी ज्ञान्ती देवी (42) वर्ष पत्नी सुरेन्द्र रजक सुबह गंगा स्नान के लिए जा रही थीं। इसी दौरान गंगापुर के पास बाइक सवार युवक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला के सिर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बलिया ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची हल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातम का माहौल है।

