Ballia : हरा पेड़ काट ले गए लकड़ी माफिया, वन विभाग हुआ मौन

दोकटी (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के लालगंज टेम्पू स्टैंड के समीप लालगंज बैरिया रोड चिरन्जी छपरा स्थित वन विभाग का लकड़ी माफिया हरा पेड़ काट ले गए। स्थानीय लोगों की मानें तो कई बार बैरिया वन विभाग के दरोगा से पेड़ काटने की बात फोन पर बताया गया, लेकिन वन दरोगा ने यह बात कर के टाल दिया कि अभी हम बलिया में है आधा पेड़ कट गया थक तब ही दरोगा को बताया गया फिर भी कोई कार्यवाई नहीं हुई। बचा हुआ पेड़ लकड़ी माफिया द्वरा अगले दिन काट लिया गया। स्थानीय लोगों की मानंे तो पेड़ वन विभाग का ही था। अब इस स्थिति में कहीं न कहीं वन विभाग की मिली भगत देखने को मिल रही है। इस तरह चर्चाओं का माहौल गरम देखने को मिला।
अजय तिवारी

