Ballia : भारत के राजपत्र संविधान शासनादेश की घोर अवमानना कर रहे लेखपाल और तहसीलदार

बलिया। शासनादेश में दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने की मांग को लेकर आल गोंडवाना स्टूडेंट्स असोसिएशन (आगसा) के तत्वावधान में गोंड छात्र नौजवानों का बलिया सदर माडल तहसील पर अनिश्चित कालीन धरना 3 फरवरी 2025 को भी जारी रहा। इस दौरान छात्र गोंड नौजवानों के धरना प्रदर्शन को समर्थन करते हुये दादा अलगू गोंड ने कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार में तहसील व जिला प्रशासन द्वारा भारत के राजपत्र संविधान, शासनादेश की खुलेआम अवमानना की जा रही है। जाति प्रमाण पत्र के लिये गोंड छात्र नौजवानों द्वारा पिछले एक सप्ताह से धरना दिया जा रहा है जिसका संज्ञान प्रशासन नहीं ले रहा है। इनका उत्पीड़न चरम पर है। पॉलीटेकनीक छात्र कृष्ण कुमार गोंड ने कहा की हमने अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दर्जनों बार आनलाइन आवेदन किया और हर बार लेखपाल व तहसीलदार द्वारा हर बार हमारा आवेदन अस्वीकृत निरस्त कर दिया जा रहा है, जिसके वजह से हम नौकरी का फार्म भरने से वंचित हो जा रहे है। धरना में प्रमुख रूप से मनोज शाह, संजय गोंड, सुरेश गोंड, सुमेर गोंड, सूचित गोंड, लल्लन गोंड, विक्रम गोंड, अविनाश गोंड, कृष्ण कुमार गोंड, धनंजय गोंड, पंकज गोंड संतोष गोंड जगदीश गोंड, कु0 मनीषा गोंड, कु0 मुन्नी गोंड आदि मौजूद रहे।

