Asarfi

Ballia : छह दिन बाद मिला सरयू में डूबे अंकित का शव, परिजनों ने की शिनाख्त

width="500"

सिकंदरपुर (बलिया)। पिछले दिनों चार फरवरी मंगलवार की सुबह खरीद दरौली पीपा पुल से सब्जी पहुंचाकर वापस आ रही पिकअप वाहन सरयु नदी के गहरे पानी में गिर गयी थी। उसमे सवार ड्राइवर किसी तरह पीपे में बधे रस्सियों के सहारे बाहर निकलने में कामयाब हो गया था। लेकिन दूसरा युवक गहरे नदी के पानी में डूब गया था। उसी दिन से दूसरे युवक की तलाश पुलिस की मौजूदगी में परिजन के साथ आसपास के लोग व एसडीआरएफ की टीम कर रही थी।

रविवार को परिजनों ने बताया कि 9 फरवरी की सुबह 8 बजे बिहार के सिंहपुर से कुछ लोगो द्वारा फोन कर बताया गया कि सिंह पुर में नदी के किनारे एक लावारिस शव पड़ी है। जिसका कपड़े का कलर यह है। सूचना पाकर परिजन नाव के सहारे बिहार के सिंह पुर पहुंचे तो परिजनो ने लावारिस शव की पहचान अंकित वर्मा पुत्र राजबंशी के रूप में किया। वही इसकी सूचना सिकंदरपुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हरनाटार गांव निवासी अंकित वर्मा उम्र 18 वर्ष पुत्र राजबंशी ड्राइबर संदीप राजभर उम्र 25 पुत्र बीरेन्द्र निवासी तितौली पिकअप से सिकन्दरपुर से सब्जी लादकर 4 फरवरी को खरीद प्लाटून पुल के रास्ते लगे पीपे को पार कर सब्जी पहुचाने के बाद गाड़ी खाली लेकर वापस आ रहे थे। इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पुल पर रेलिंग के रूप में लगी पतली रस्सी को तोड़ते हुए गहरे नदी के पानी में जा गिरी थी। उसमे से किसी तरह ड्राइबर संदीप पीपे में लगे रस्सियों के सहारे बाहर निकल गया था। लेकिन अंकित गहरे नदी के पानी मे डूब गया था।
इस संबंध में थाना प्रभारी विकास चंद पाण्डेय ने बताया कि एक शव मिली है। जिसकी पहचान परिजनो द्वारा अंकित वर्मा के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *