Ballia : रोशनियों से जगमग हुआ फिरंगी टोला गांव, आखिर प्रयास किसका…

बलिया। बलिया की आजादी में बैरिया विधानसभा की भूमिका महत्वपूर्ण है। ऐसे में मुरलीछपरा ब्लाक अंतर्गत चांददियर ग्राम पंचायत फिरंगी टोला गांव अब रोशनियों से जगमग हो चुका है। आखिर यह प्रयास किसका है, चर्चाओं में सूर्यभान सिंह और निर्भय नारायण सिंह का नाम चल रह है। एक तरफ भाजपा नेता सूर्यभान सिंह का कहना है कि उन्होंने पूरे बैरिया विधानसभा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति, तार, ट्रांसफार्मर, पोल को लेकर कई बार सीएम से मिले, पत्रक सौंपा। जिसकी वजह से आज फिरंगी टोला रोशनियों से जगमग है।
वहीं निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि फिरंगी टोला आज रोशनियों से जगमग है यह सुनकर व देखकर अच्छा लग रहा है। इसको लेकर मैंने कई बार उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्या से अवगत कराया, परिणाम स्वरूप कई दशकों के बाद फिरंगी टोला का कोना-कोना प्रकाशमय है। गांव के लोग बेहद खुश है और उनकी तरफ से हमें बधाईयां भी मिल रही है। यह मेरा प्रयास पहला और अंतिम नहीं है, बैरिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये मेरा प्रयास आगे भी जारी रहेगा।

