Ballia : परिवार न्यायालय के लिए वकीलों ने किया हड़ताल

मात्र तीन कोर्ट वापस होने से फौजदारी के वकीलों में है उबाल
बलिया। परिवार न्यायालय नवनिर्मित भवन में भेजे जाने को लेकर फौजदारी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को दिन भर न्यायिक कार्य ठप कर दिए तथा शुक्रवार को भी न्यायिक कार्य नहीं करने का घोषणा किए है। अदालती सूत्रों के मुताबिक जजी कैंपस के आठ न्यायालय सब्जी मंडी में नवनिर्मित भवन में भेज दिया गया है, जिस पर सिविल के अधिवक्ताओं ने लगभग एक सप्ताह तक हड़ताल किए थे, जिस पर उच्च न्यायालय ने बुजुर्ग अधिवक्ताओं के परेशानियों को देखते हुए तीन कोर्ट सिविल जज (सीनियर डिवीजन) गार्गी शर्मा, सिविल जज (जूनियर डिविजन) सृष्टि त्रिपाठी एवं सिविल जज (जू डी) पश्चिमी स्निगंधा प्रधान का कोर्ट जजी कैंपस में वापस हो गया, लेकिन परिवार न्यायालय अभी वापस नहीं हुआ ळे, जिसके लिए फौजदारी बार के अधिवक्ता गुरुवार एवं शुक्रवार तक हड़ताल पर रहेंगे।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट

