Ballia : फर्जी फार्मासिस्ट नियुक्ति, मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश

बलिया। स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के बाद अब फार्मासिस्ट की फर्जी नियुक्ति का मामला उजागर हुआ है। वाराणसी में तैनात फार्मासिस्ट के नाम से बलिया के फेफना में नियुक्त दिखाकर वेतन उठाया जा रहा था। महालेखाकार की रिपोर्ट में यह गड़बड़ी पकड़ी गई।
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने मामले को गंभीर मानते हुए सीएमओ बलिया को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। सीएमओ संजीव वर्मन ने बताया कि पुलिस को तहरीर भेजी जाएगी। साथ ही अन्य नियुक्तियों की पत्रावलियों की भी जांच की जाएगी।

