Ballia : फेफना विधानसभा: चार मंडलों पर किसकी होगी विजय

पूर्व मंत्री और सांसद ने भी लगा रहे है जोर
रोशन जायसवाल
बलिया। भाजपा मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर विधायक, मंत्री और सांसद ने भी जोर लगा रहे है। विधानसभाओं में मंडल अध्यक्ष को लेकर चुनावी प्रकिया चल रही है उम्मीद है कि इसी सप्ताह में फैसला भी हो जायेगा। वैसे जिले में कुल 31 मंडल है और सभी मंडलांे में लगभग 3 सौ उम्मीदवार है। प्रत्येक मंडलों से तीन-तीन नाम क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर में जिले से भेजा जायेगा और वहाँ से हर मंडलों से एक नाम लखनऊ भाजपा कार्यालय जायेगा, उसके बाद जिले के कुल 31 मंडलों के अध्यक्षों के नाम कि घोषणा होगी। चर्चा यह भी चल रही है कि कुछ मंडल अध्यक्ष पुनः रिपीट कर सकते है, बहरहाल जो भी हो लेकिन फेफना विधानसभा क्षेत्र में कुल चार मंडलों में तीन मण्डलों पर जबरदस्त लड़ाई हो सकती है, क्यों कि तीन मंडलों में चितबड़ागांव, सोहावं और गड़वार मंडलों में करीब 21 से ज्यादा उम्मीदवार है और दो प्रमुख नेताओं ने अपने उम्मीदवारों के लिए अपनी प्रतिष्ठा बनाई है। देखना यह होगा कि कौन सफल होता है और किस खेमे के उम्मीदवार की विजय होती है।

