Asarfi

Ballia : प्रत्येक बच्चा, शिक्षा ग्रहण करें, कोई भी बच्चा, शिक्षा से वंचित न रहें : दयाशंकर सिंह

width="500"

बलिया। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन विभाग दयाशंकर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ कर आयोजित कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक प्रदान किया।
परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, सरकार द्वारा इस दिशा में कई कार्य किए गए हैं तथा सराहनीय कदम उठाए गए हैं। जनपद का प्रत्येक बच्चा, शिक्षा अवश्य ग्रहण करें। कोई भी बच्चा, शिक्षा से वंचित न रहने पाए। सरकार द्वारा स्कूल चलो अभियान संचालित किया जा रहा हैं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि घर-घर सर्वे कराते हुए बच्चों का नामांकन विद्यालयों में कराया जाय। इस पर विशेष ध्यान दिया जाय, कोई भी बच्चा नामांकन से छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि किसी देश व समाज के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है। शिक्षा से ही देश व समाज आगे बढ़ता है।


परिवहन मंत्री ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि उन्हें तथा जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता कर विद्यालय गोद दिया जाय। बलिया जनपद के बहुत से लोग समाज के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। इससे विद्यालयों में और आधारभूत सुविधाएं विकसित होगी तथा बच्चों को शिक्षा के लिए और बेहतर वातावरण भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगामी बलिया महोत्सव में जनपद के विभूतियों, जो अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं, उन सभी को आमंत्रित किया जाएगा। जनपद बलिया, वीरों की भूमि है। समय-समय पर बलिया के लोगों ने देश व समाज के लिए आगे बढ़कर कार्य किया है। उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि जनपद बलिया को उत्तर प्रदेश में शिक्षा में अग्रणी जनपद बनाना है।
कार्यक्रम को अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बलिया संत कुमार उर्फ मिठाई लाल गुप्ता तथा भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने भी संबोधित किया।

शिक्षा से वंचित बच्चों का करवाएं विद्यालयों में नामांकन
जिलाधिकारी ने उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं से कहा कि किसी कारणवश, जो बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं या जिनका नामांकन अभी तक नहीं हो पाया है, विशेष प्रयास करते हुए उन सभी बच्चों का नामांकन विद्यालयों में कराया जाय। जनपद में शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराया जाय। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों आधारभूत सुविधाएं विकसित की गई हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर एक अच्छा नागरिक बनाया जाय।

दो चरणों में होगा स्कूल चलो अभियान
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मनीष सिंह ने कहा कि स्कूल चलो अभियान का प्रथम चरण 01 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2025 तक तथा द्वितीय चरण 01 जुलाई से 15 जुलाई, 2025 तक संचालित किया जाएगा। जिसमें मलिन बस्ती, झुग्गी झोपड़ी, रेलवे स्टेशन के पास, ओवरब्रिज के नीचे अस्थाई आवास करने वाले परिवारों, कुटीर एवं लघु उद्योगों, ईंट भट्टों पर कार्य करने वाले व घुमंतु समुदायों के बच्चो के नामांकन एवं उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

बरेली में सीएम ने किया विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बरेली में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया तथा स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। इसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार, बलिया में किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *