Asarfi

Ballia : पुरानी रंजिश में बोलेरो सवार बदमाशों ने ढाबा संचालक को उठाया, मारपीट कर किया अधमरा

width="500"

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकी चांद दियर अन्तर्गत चांद दियर में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे अवस्थित ढाबा से जबरन ढाबा संचालक को कुछ युवकों द्वारा हथियार के बल पर ढाबा से उठाकर बोलेरो गाड़ी में बैठाया गया। रास्ते में उसकी जमकर पिटाई की गई, और बेहोश होने पर चांद दियर से 25 किलोमीटर दूर पचरुखिया में सड़क के किनारे मरा समझ कर फेंक दिया गया। इस संदर्भ में ढाबा संचालक कृष्णा सिंह निवासी भरसौता थाना हल्दी ने अंशु सिंह, अनीश सिंह, अनूप सिंह निवासी भदौरिया टोला हल्दी थाना हल्दी व अन्य सात अज्ञात के खिलाफ बैरिया थाने में अपराध संख्या 463/25 धारा 140(3), 118(1), 110,191(3) व 351(3) भारतीय न्याय संहिता के तहत बैरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।


पीड़ित कृष्णा सिंह का आरोप है की पुरानी रंजिश वश आरोपी हाथ में पिस्टल व धारदार हथियार लेकर अचानक शुक्रवार की भोर में मेरे ढाबा पर चांद दियर आ गये और मुझे पीटते हुए मेरे कनपटी पर पिस्टल सटाकर जबरन बोलेरो में बैठा लिया। जिसमें सात अन्य अज्ञात व्यक्ति पहले से बैठे हुए थे। सभी लोगों ने मुझे धारदार हथियार और लात गुस्से से पिटा। पिस्टल कनपटी में सटाकर हत्या करने की धमकी दी। जब मैं बेहोश हो गया। तो घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर पचरुखिया में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे मुझे मरा हुआ समझकर फेक करके चले गए।
इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी से पूछने पर बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *