Ballia : बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत, गांव में छाया मातम

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के गंगा उस पार बसे जवहीं गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक गंगा की बाढ़ के पानी में नहाने गया था, इसी दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आ गया और डूब गया। मृतक की पहचान गणेश जी शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा पुत्र अशोक शर्मा के रूप में हुई है। वह सुबह बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र स्थित कोईलवर बंधा के पास गंगा की बाढ़ में नहाने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तेज धारा में बह गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया और तुरंत बचाव प्रयास शुरू किया, लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
हादसे की जानकारी मिलते ही ब्रह्मपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बक्सर भेज दिया। इधर, युवक की मौत की सूचना जैसे ही जवहीं गांव पहुंची, घर में कोहराम मच गया। माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बाढ़ क्षेत्र में सुरक्षा के उचित इंतजाम किए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

