Ballia : डीएम से पत्रकारों की पहली मुलाकात, जिले की समस्याओं से कराया अवगत

रोशन जायसवाल,
बलिया। नवागत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह जनता के सामने आने के पहले दिन जनसमस्याओं को सुना। इस दौरान कलेक्ट्रेट, तहसील सहित अन्य विभागों के अधिकारी समय से अपने कार्यालय पहुंच चुके थे। नये जिलाधिकारी की हनक शनिवार को देखने को मिली। उसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया से पहली मुलाकात में उन्होंने जिले के विकास पर फोकस करते हुए फीडबैक लिया। इस दौरान पत्रकारों ने जिले की छोटी बड़ी समस्याओं तो डीएम के समक्ष विस्तार से रखा।
कुछ पत्रकारों ने बाढ़ व कटान को लेकर तो कुछ पत्रकारों ने मिट्टी और बालू खनन को डीएम के सामने उठाया। इसके अलावा बिजली, सड़क, जलजमाव, नया जिला कारागार, लोहिया मार्केट और लंबित पड़े जमीनी विवाद जैसी समस्याओं को डीएम के सामने रखा। इसके अलावा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पेयजल, साफ-सफाई जैसी समस्याओं को रखा। इसके बाद सीएचसी, पीएचसी पर डाक्टरों की कमी और लापरवाही को भी रखा। जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर के संचालन पर सवाल खड़ा किया। पत्रकारों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए डीएम ने त्वरित समस्याओं को अधिकारियों से डायरी में नोट करवायी और पत्रकारों का समाधान का आश्वासन दिया। प्रेसवार्ता के बाद अवकाश प्राप्त सैनिकों ने जिलाधिकारी का स्वागत किया।

