Ballia : जिलाधिकारी ने लापरवाही बरतने पर पेशकार को किया निलंबित

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने न्यायिक कार्यों में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर उप जिलाधिकारी सदर कार्यालय के पेशकार नीरज कुमार श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि 01 अगस्त की जनसुनवाई में सुरेमनपुर उर्फ पिपरपाती निवासी रवि मिश्र ने शिकायत की थी कि मुक्तेश्वर बनाम परमानन्द चौबे का सीमांकन वाद बीते आठ माह से लंबित है और 31 जुलाई को निर्धारित तिथि पर भी सुनवाई नहीं हुई। शिकायत में यह भी आरोप था कि वाद को कई बार निरस्त कर पुनः दर्ज किया गया ताकि प्रकरण की वास्तविक स्थिति छिपी रहे।
जांच रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि जनवरी 2025 से अगस्त 2025 तक एक ही वादी द्वारा तीन अलग-अलग वाद दर्ज किए गए और उनमें आदेश पारित किए गए, लेकिन आर्डर शीट में अंकन नहीं किया गया। साथ ही कई मामलों में नियत तिथि से पूर्व ही आदेश पारित कर दिए गए। यह स्थिति पेशकार नीरज श्रीवास्तव की गंभीर लापरवाही को दर्शाती है।
इस पर जिलाधिकारी ने श्री श्रीवास्तव को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में वे तहसील बलिया के संग्रह अनुभाग से संबद्ध रहेंगे। विभागीय जांच के लिए अपर जिलाधिकारी, नमामि गंगे, बलिया को जांच अधिकारी नामित किया गया है, जिन्हें शीघ्र आरोप पत्र गठित कर अनुमोदनार्थ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

