Asarfi

Ballia : जिलाधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण

width="500"

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा
बलिया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी सात विधानसभा क्षेत्रों बेल्थरारोड (अ.जा.), रसड़ा, सिकन्दरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह, एवं बैरिया के गोदामों में जाकर सुरक्षा और प्रबंधन की स्थिति का जायज़ा लिया।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं। सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने यह जानकारी ली कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की क्या व्यवस्था है।


लॉग बुक का भी अवलोकन कर यह सुनिश्चित किया गया कि सभी गतिविधियों का विधिवत रिकॉर्ड रखा जा रहा है। साथ ही अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की घोषणा के पश्चात समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों का ईमेल आईडी लिया जाए।

जिससे निर्वाचन आयोग से जो भी आदेश अथवा दिशा निर्देश प्राप्त हो, उन्हें उनके ईमेल आईडी पर उपलब्ध करा दिया जाए। साथ ही निर्देश दिया की गणना प्रपत्र सभी को वितरित किया जाए एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि इसको ध्यान से पढ़ें, साथ ही सभी दालों के प्रतिनिधियों को बीएलओ की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर लें, साथ ही फोटो भी उपलब्ध कराए। इस मौके पर सीआरओ त्रिभुवन, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अख्तर हसन, सभी तहसीलों के एसडीएम तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *