Ballia : जिलाधिकारी ने लगाया जनता दर्शन, जनसमस्याओं के निस्तारण को अधिकारियों को दिये निर्देश

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में आमजन की समस्याओं को सुनकर जूम के माध्यम से जुड़े हुए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जनता दर्शन में शिकायतकर्ता ने बताया कि तहसील सिकन्दरपुर के 02 ग्रामों में खतौनी अपडेशन नहीं हुआ हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को इन ग्रामों की खतौनी अपडेशन कराने के निर्देश दिए। शिकायतकर्ता दीपक कनौजिया ने बताया कि चकरोड़ की पैमाइश हो गई हैं, मिट्टी अभी नहीं डाला गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी सीयर को चकरोड़ पर मिट्टी डलवाने के निर्देश दिए।

