Asarfi

Ballia : भरौली पुल से ट्रकों के अवैध परिवहन पर सख्ती, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

width="500"

अवैध ट्रक संचालन पर जिला प्रशासन सख्त, भरौली व माझीघाट पर लगेंगे हाई-क्वालिटी कैमरे

नंबर प्लेट ढककर ट्रक पार कराने वालों पर होगी कार्रवाई, भरौली पुल पर 24 घंटे निगरानी टीम तैनात रहेगी

बलिया। बिहार की ओर से आने-जाने वाले ट्रकों के अवैध परिवहन और राजस्व हानि की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि भरौली मार्ग से प्रतिदिन लगभग 700 ट्रक गुजरते हैं। कई ट्रक चालक आईएसटीपी (इंटर स्टेट ट्रांजिट पास) से बचने के लिए नंबर प्लेट ढकने या बदलने जैसी अवैध हरकतें करते हैं, जिससे प्रतिदिन कई लाख रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है।

इस पर जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि भरौली पुल पर उच्च गुणवत्ता के कैमरे लगाकर उन्हें आईएसआईपी सिस्टम से जोड़ा जाए। साथ ही माझीघाट पर भी कैमरे लगाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश खनन अधिकारी को दिया गया। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर 24 घंटे निगरानी के लिए परिवहन विभाग, खनन विभाग, पुलिस एवं एक मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम बनाई जाए। एक टीम भरौली पुल और दूसरी टीम माझीघाट पर तैनात रहेगी।

जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जिले के लगभग 50 ट्रक मालिकों पर कई बार चालान काटा गया है, लेकिन उन्होंने जुर्माना जमा नहीं किया है। इससे राजस्व की क्षति हो रही है। इस पर उन्होंने परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि ऐसे ट्रक मालिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए वसूली की जाए, एफआईआर दर्ज कर लाइसेंस निरस्त किए जाएं ताकि अन्य लोग भी सबक लें। बैठक में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, एडीएम अनिल कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *