Asarfi

Ballia : जिले को मिला तीन करोड़ कृषि ऋण का लक्ष्य: बोले विनोद शंकर दुबे

width="500"

बलिया। जिला सहकारी बैंक लि. के अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि वर्तमान में बैंक व्यवसाय वृद्धि के अन्तर्गत बैंक/समिति के माध्यम से 300 लाख कृषि ऋण (केवाईसी) का लक्ष्य निर्धारित किया गया तथा माह सितम्बर, 2024 तक जनपद के किसानों को केसीसी के माध्यम से 54 लाख ऋण वितरण किया गया।

साथ ही जनपद के किसानो को समिति के माध्यम से 625.94 लाख रूपये का उर्वरक वितरण नगद बिकी के लिए किया गया है तथा जनपद की 05 वेतनभोगी सहकारी समितियों द्वारा 84 लाख का ऋण वितरण किया गया है। श्री दूबे ने बताया कि बैंक की सभी शाखाओं द्वारा अपने रोस्टर के अनुसार निक्षेपकर्ताओं को उनके जमा धनराशि का भुगतान नियमानुसार कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *