Ballia : उच्चतम न्यायालय के आदेश पर जर्जर दुकानों को किया गया धराशाई

रसड़ा (बलिया)। आदर्श नगर पालिका परिषद द्वारा गुरुवार को उच्चतम न्यायालय के आदेश पर वार्ड नंबर 2 गुरु स्वर्णकार का जर्जर कटरा व जर्जर दुकानों को धराशाई कराया। बताते चले सन् 2019 से राजेश सोनी, वकील अहमद अंसारी, कलीमुल्लाह, पप्पू धोबी, अफजल, नुरैन बनाम उत्तर प्रदेश सरकार से उच्चतम न्यायालय में जर्जर दुकानों की धराशाई को लेकर मुकदमा चल रहा था। उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेशित किया कि उस जर्जर दुकानों को जनहित में धराशाई कराया जाये नहीं तो आने वाले दिन में बहुत बड़ी घटना घट सकती है, जिसमें दुकानदारों के साथ-साथ अन्य लोग भी इस जर्जर दुकान की चपेट में आ जाने से जानमाल की भारी क्षति होगी।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश का पालन करते हुए नगर पालिका परिषद् द्वारा जर्जर दुकानों को धराशाई कराया गया। धराशाई के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से शासन और पुलिस प्रशासन मौजूद रहे, जिससे कोई घटना न घटित हो। इस मौके पर आदर्श नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता अपने सभी कर्मचारियों के साथ भी जर्जर दुकान को सुरक्षा प्रदान किया। इस दौरान आज नगर में सप्ताही बंदी था उसको देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हुई थी। अधिकारी और कर्मचारियों को सहयोग करते रहें।
शिवानन्द वागले

